Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को JSSC CGL परीक्षा को लेकर सुनवाई हुई. इस दौरान सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट में सरकार का पक्ष रखा और बताया कि CID शिकायतों की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जो प्रमाण परीक्षार्थियों और शिकायतकर्ताओं ने दिए हैं, उन्हें CID ने फॉरेंसिक साइंस लैब में भेजा है और जांच रिपोर्ट आने में कुछ समय लगेगा. इस कारण, उन्होंने मामले की विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कोर्ट से 4 सप्ताह का समय मांगा.
कोर्ट ने अपील स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 26 मार्च 2025 तक स्थगित कर दी. इस बीच, परीक्षा परिणाम पर लगी रोक भी बनी रहेगी. पिछली सुनवाई में, 17 दिसंबर 2024 को, कोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी और कहा था कि जब तक कोर्ट कोई आदेश नहीं जारी करता, तब तक परिणाम जारी नहीं किया जाए.
JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन परीक्षा से पहले पेपर लीक होने का आरोप लगा था. याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि परीक्षा में धांधली हुई है और उन्होंने परीक्षा रद्द करने तथा पूरे मामले की CBI जांच कराने की मांग की है.