Home

हजारीबाग पुलिस ने 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को धनबाद से किया गिरफ्तार, मोबाइल से मिलें अहम सुराग

हजारीबाग (Jharkhand Crime News): हजारीबाग पुलिस ने सोनी अलंकार ज्वेलर्स से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एक खतरनाक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान राशिद जावेद उर्फ संजू के रूप में हुई है, जो धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है।


धमकी भरे कॉल और व्यापारी टारगेट

पुलिस के अनुसार, आरोपी VoIP कॉल के माध्यम से व्यापारियों को जान से मारने की धमकी देता था और उनसे मोटी रकम वसूलने की कोशिश करता था। वह गूगल से ज्वेलर्स और व्यापारियों के मोबाइल नंबर निकालकर उन्हें निशाना बना रहा था।

राशिद ने न सिर्फ सोनी अलंकार ज्वेलर्स, बल्कि बिहार शू और युवराज ज्वेलर्स के मालिकों को भी धमकाया था।


26 जून को दीपुगढ़ा चौक से शुरू हुई कार्रवाई

घटना की शुरुआत 26 जून को हुई जब दीपुगढ़ा चौक स्थित ज्वेलरी दुकान के मालिक को रंगदारी के लिए फोन आया। तत्काल व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया और तकनीकी शाखा की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की।

जल्द ही पुलिस ने रहमतगंज, धनबाद में छापा मारकर राशिद को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी से बरामद मोबाइल से मिले सुबूत

पुलिस ने आरोपी के पास से एक Vivo कंपनी का मोबाइल बरामद किया, जिसका इस्तेमाल धमकी भरे कॉल्स में किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने अपराध कबूल किए और इससे जुड़े कई पहले के मामलों का भी खुलासा किया।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राशिद पहले भी रंगदारी, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में शामिल रहा है।


न्यायिक हिरासत में भेजा गया, अन्य संदिग्धों की जांच जारी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हजारीबाग पुलिस अब अन्य संभावित सहयोगियों और संदिग्ध नंबरों की भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *