हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को मिला संसद महारत्न पुरस्कार , भाजपा नेताओं ने जताया हर्ष

यूटिलिटी

रामगढ़ : हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा को संसद महारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. जयंत सिन्हा ने इस दौरान निर्णायक समिति के अध्यक्ष केंद्रीय कानून राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और उपाध्यक्ष पूर्व इलेक्शन कमिशन अध्यक्ष टी एस कृष्णामूर्ति का आभार व्यक्त किया.

जयंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य है. प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है. उसके लिये मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. उनके नेतृत्व में मैं अपनी जिम्मेदारियों का आगे भी पूरी निष्ठा, समर्पण व ऊर्जा से निर्वहन करता रहूंगा.

शनिवार को दिल्ली में जब उन्हें यह सम्मान मिला तो रामगढ़ में भी भाजपा नेताओं ने हर व्यक्त किया. स्थानीय नेताओं ने कहा कि यह हजारीबाग और रामगढ़ समेत झारखंड की जनता के लिए गर्व की बात है. पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि जयंत सिन्हा का सांसद के रूप में लोकसभा में और उनकी अध्यक्षता वाली वित्त समिति का बहुत ही बेहतर प्रदर्शन रहा है.

उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सदन में देशहित से जुड़े 13 प्राइवेट मेंबर बिल प्रस्तुत किये हैं. 2019 से लेकर अभी तक सदन में लगभग 1,000 प्रश्न उठाये हैं. 24 विषयों पर डिबेट की है और जीरो आवर के तहत 54 और नियम 377 के तहत 29 महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदन का ध्यान आकृष्ट करवाया है. साथ ही उनकी उपस्थिति लगभग 100 प्रतिशत रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *