हजारीबाग : इचाक प्रखंड के अलौंजा पंचायत के मदनपुर गांव में सोमवार को डोभा में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों आपस में भाई- बहन थे. घटना से गाँव में मातम का माहौल है.
मनोज कुमार यादव की बेटी व बेटा नदी किनारे गए थे
इस बाबत मुखिया सिकंदर प्रसाद मेहता ने बताया कि गांव के मनोज कुमार यादव की बेटी सुमन कुमारी (12) और बेटा सौरभ कुमार (6) मवेशी चराने मदनपुर नदी किनारे गए थे.
भाई को बचाने में बहन भी डूबी
इसी बीच बहन पेड़ के छांव में बैठ गयी, जबकि सौरभ बगल के डोभा में नहाने चला गया. अचानक सौरव गहरे पानी में चला गया और चिल्लाने लगा, जिसे बचाने के लिए सुमन भी डोभा में कूद गयी. जहां दोनों की डूबने से मौत हो गयी.
चतरा में अवैध शराब भट्ठों को पुलिस ने किया ध्वस्त
चतरा : इटखोरी क्षेत्र के पितीज भुइयां टोला एवं छगरिया में पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध शराब भट्ठों को ध्वस्त करते हुए 80 किलो जावा महुआ को नष्ट किया है.
अवैध शराब निर्माण के खिलाफ हो रही कार्रवाई
इस संबंध में थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा ने सोमवार को बताया कि अवैध शराब निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी के दौरान शराब निर्माण में प्रयुक्त बर्तन समेत अन्य सामानों को भी नष्ट किया गया है.
अवैध शराब निर्माण बना कुटीर उद्योग
उल्लेखनीय है कि पितीज क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण का कुटीर उद्योग स्थापित है, जिसमें देसी और विदेशी शराब का निर्माण व्यापक रूप से होता है. सभी फैक्टरी जंगल में संचालित हैं. दो दिन पहले ही पुलिस ने नकली शराब निर्माण में इस्तेमाल किये जाने वाले रैपर एवं ढक्कन समेत अन्य सामान जब्त किया था.