Home

हर्ष टोप्पो का झारखंड टीम में चयन, पंजाब के लिए रवाना


ओरमांझी क्षेत्र का बेटा बनेगा राज्य का प्रतिनिधित्व

रांची (ओरमांझी): क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है कि ओरमांझी प्रखंड के सदमा पंचायत निवासी हर्ष टोप्पो का चयन सब जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में हुआ है। हर्ष झारखंड टीम के साथ पंजाब के लिए रवाना हो चुके हैं, जहाँ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

हर्ष टोप्पो, सदमा पंचायत समिति सदस्य रेशमी तिर्की के पुत्र हैं। अपनी कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण के बल पर उन्होंने बहुत कम समय में झारखंड फुटबॉल टीम में जगह बनाई है और क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है। वर्तमान में हर्ष स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब, चरदी कांके में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

स्टार वॉरियर्स फुटबॉल क्लब लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का कार्य कर रहा है।

हर्ष टोप्पो के चयन पर क्लब के संरक्षक जगदीश सिंह जग्गू, फुटबॉल कोच अनवरूल हक (बबलू), पंचायत समिति सदस्य रेशमी तिर्की, समाजसेवी समेंदर लाल, राणा मिश्रा, डॉ. शाहनवाज कुरैशी, नूरुल हक और शकील अहमद ने हर्ष को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
सभी ने आशा जताई है कि हर्ष आगे चलकर राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *