रांची

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में कामदा एकादशी: भव्य श्रृंगार, आरती व संकीर्तन

रांची | 21 जुलाई 2025 : रांची के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज कामदा एकादशी के पावन अवसर पर व्यापक भक्ति–समूह उपस्थित रहा। सुबह 5:00 बजे मंदिर के पट खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।


🌅 सुबह आरती और श्रृंगार

  • 5:00 बजे पट खुलते ही प्रातः श्रृंगार व 8:30 बजे श्रृंगार आरती का आरंभ।
  • भक्तगण अर्जी लगाकर पूजा में शामिल हुए।
  • 12:15 बजे विश्राम आरती, उसके बाद 12:30 पर पट बंद किया गया।

🌼 द्वितीय संध्या श्रृंगार

दोपहर के बाद मंडल मंत्री श्यामसुंदर शर्मा की उपस्थिति में शाम का भव्य श्रृंगार किया गया। कोलकाता से लाई गई लाल–पीले गुलाब, रजनीगंधा, तुलसीदल, गेंदा, जूही। फूलों की मोटी-गहरी मालाओं से मंदिर सजाया गया।

🎶 रात्रि 9:30 बजे–एकादशी संकीर्तन

मुख्य रात्रि भजनों का आयोजन हुआ जिसमें अमरनाथ दता, अपूर्व दता, भार्गव, आराध्या दता ने दिव्य अखंड ज्योति के साथ फल, पेड़ा, मेवा, रबड़ी, मगहीपान अर्पित किए। भजन “श्याम ओ मेरे श्याम…” के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

🙏 समर्पित सेवाकार्यता

मंदिर के भजन एवं प्रसाद सेवाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा:

  • रबड़ी प्रसाद सेवा: अन्नपूर्णा सरावगी
  • फल प्रसाद सेवा: गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल
  • मगहीपान सेवा: सुभाष रौनक पोद्दार व मुकेश बरनवाल
  • पंचमेवा भोग सेवा: गौरीशंकर दास
  • केसरिया पेड़ा सेवा: खुशबू गर्ग
  • विशेष श्रृंगार सेवा: अमरनाथ, अपूर्वा भार्गव, आराध्या दता, नवीन बागा, दीप्ती पूर्वी खंडेलवाल

🕉️ मंडल नेतृत्व व भक्तों की उपस्थिति

कार्यक्रम में उपस्थित मंडल पदाधिकारी:

  • अध्यक्ष: सुरेश सरावगी
  • महामंत्री: विश्वनाथ नारसरिया
  • पूर्व अध्यक्ष: गोपाल मुरारका
  • उपाध्यक्ष: श्रवण ढांढनिया
  • मंत्रियों: गौरव अग्रवाल, मोनू, श्यामसुंदर शर्मा
  • कोषाध्यक्ष: पंकज गाड़ोदिया
  • अन्य पदाधिकारी: अनिल नारनौली, मनोज खैतान, राजेश ढांढनिया, रतन शर्मा, वेदभूषण जैन आदि।

सैकड़ों भक्तों ने भक्ति भाव से आराधना की।

🔔 रुद्राभिषेक का विधिपूर्वक समापन

श्रावण माह के दूसरे सोमवार कृष्ण पक्ष एकादशी पर श्री श्यामेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक और पूजन–महाआरती संपन्न हुई।
इस पुनीत कार्य में शामिल हुए:

  • गीता देवी, सुजीत कुमार, सोनी कुमारी, अनमोल, अयांश श्रीवास्तव, सुशील कुमार
    यह जानकारी मंडल मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *