रांची : चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 6 अप्रैल को हनुमान जयंती मनायी जाएगी. देश के कई स्थानों पर कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भी हनुमान जयंती मनायी जाती है. मान्यता है कि श्री राम भक्त हनुमान आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं. हनुमान जी को चिरंजीवी आशीर्वाद प्राप्त है. यह भी मान्यता है कि श्री हनुमान को शिव का अंशावतार हैं.
हनुमान जयंती का सनातन धर्म में विशेष स्थान
हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त 6 अप्रैल मंगलवार को है. हनुमान जयंती का दिन सनातन धर्म में विशेष स्थान रखता है. विद्वानों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव होता है तो उसे हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
इससे शनि देव से जुड़ी समस्याएं दूर होती है. नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण और हनुमान चालीसा का पाठ काफी फलदायी रहता है.