रांची : मंगलवार को महावीर चौक स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में पुजारी शारदा मिश्रा जी द्वारा विधिवत श्री महावीर मंडल, रांची के पदाधिकारियों एवम श्री राम भक्तों के सदस्यों के सानिध्य में श्री हनुमान ध्वजा का विधिवत पूजन कराया गया.
इस अवसर पर झंडा पूजन सभी श्री राम भक्तो ने किया . इसी के साथ मंदिर परिसर में विशेष आरती श्रद्धालु भक्तों ने हनुमान जी की की.
पूजन के बाद मंदिर परिसर में श्री हनुमान ध्वजा को सभी भक्तों ने मिलकर लगाया
पूजन के बाद मंदिर परिसर में श्री हनुमान ध्वजा को सभी भक्तों ने मिलकर लगाया. इस अवसर पर श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ,उपाध्यक्ष राजा सेनगुप्ता ,मंत्री दीपक ओझा, किशोर साहू, राजीव रंजन मिश्रा,सह मंत्री गोपाल सोनी, उदय रविदास ,कोषाध्यक्ष प्रमोद सारस्वत, प्रचार मंत्री मुन्ना शर्मा , रोशन अग्रवाल, गोपाल पारीक,शंकर प्रसाद,विनोद कुमार, विष्णु प्रसाद लीलू, शंकर साहू, नरेश ठाकुर,विजय गुप्ता, सुरेंद्र राय, अन्नू कुमार, प्रेम चौधरी, नितिन शिरमोर, राजीव पांडेय, राजीव चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
पहले मंगलवारी को प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में श्री चैती दुर्गा पूजा महा समिति के कई श्री राम भक्त अखाड़ाधारी आये.यहाँ उन्होंने वीर बजरंगबली का पूजन किया संग ध्वजा का पूजन किया .
इस अवसर पर श्री महावीर मंडल के पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक झंडाधारीयो, अखाड़ाधारियो को माला पहनकर उनका स्वागत और अभिनंदन भी किया गया. इस अवसर पर भगवान को बुंदिया का भोग लगाकर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यह जानकारी प्रचार मंत्री मुन्ना शर्मा ने दीं.