रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 37वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय सामूहिक पाठ का भव्य आयोजन हुआ. पाठ वाचक मनीष सारस्वत ओम शर्मा व सहयोगियों ने मंदिर में उपस्थित सैकड़ों भक्तों से पाठ करवा कर पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया.
अग्रवाल परिवार ने खुशहाली की प्रार्थना की
इसके पूर्व नामकुम स्टेशन रोड निवासी प्रेम प्रकाश अग्रवाल, श्रीमती मीनू अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ महाबली श्री हनुमान जी महाराज की पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेड़ा, गुड़, चना, संतरा फल का प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की खुशहाली की प्रार्थना की. अग्रवाल परिवार ने श्रीरामचरितमानस महाग्रंथ व पाठ वाचकों को पूजन वंदन चंदन करके आशीर्वाद प्राप्त किया.
अनिल नारनोली ने पूजन संपन्न करवाया
श्रवण ढानढनिया ने चना प्रसाद, सुभाष रौनक पोद्दार ने घृत सेवा व एक श्याम भक्त ने गिरी गोला सेवा निवेदित की. मंडल के उप मंत्री अनिल नारनोली ने पूजन अनुष्ठान संपन्न करवाया. श्री हनुमान चालीसा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर श्री सुंदरकांड का पाठ किया गया.
जयकारों से गूंज रहा था श्याम मंदिर
श्री हनुमान जी महाराज की जय जयकारों से पूरा श्री श्याम मंदिर गूंज रहा था. भक्तजन भावविभोर होकर श्री हनुमान जी महाराज की भक्ति में लीन थे. भजनों का गायन भी किया गया. श्री हनुमान चालीसा पाठ करके महाआरती की गयी तथा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.
इन्होंने किया सहयोग
इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, रतन शर्मा, गौरव अग्रवाल, कमल लोहिया, अरूण बुधिया, श्यामसुंदर जोशी, स्नेह पोद्दार, प्रदीप मोदी ने व्यवस्था व प्रसाद वितरण में सहयोग किया.
शनिवार को श्री श्याम भंडारा
श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में शनिवार 18 फरवरी को साईं 5:00 से 50वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन होगा. मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया है.