राँची: 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड के लिए हैंडबॉल इंडोर एवं बीच हैंडबॉल टीम का चयन ट्रायल दिनांक 08 जनवरी 2025 को जमशेदपुर में किया जाएगा. इस चयन ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाड़ी 38वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखण्ड में भाग लेगीं.
चयन ट्रायल रामदास भट्टा कम्युनिटि सेंटरबिस्टुपुर के हैंडबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. ट्रायल प्रातः 11:30 बजे प्रारम्भ होगा जिसके लिए खिलाड़ियों को प्रातः 11:00 बजे रिर्पोट करना होगा.
साथ चयन ट्रायल भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को अपने प्लेइंग किट के साथ स्व–अभिप्रामाणित आधार कार्ड की प्रति लाना अनिवार्य होगा. इस ट्रायल में राज्य के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकेगें और जिसके लिए उन्हे किसी भी प्रकार का भत्ता नही दिया जाएगा चयन ट्रायल झारखण्ड ओलम्पिक संघ के द्वारा मनोनीत कमिटी की देख रेख में आयोजित होगा.