खूंटी : शिबू सोरेन के 81वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने केक काटा तथा रेफरल अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया. हिल चौक स्थित कार्यालय में विधायक सुदीप गुड़िया ने कार्यकर्ताओं के साथ केक काटा.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुजी के लंबे संघर्षाे के कारण झारखंड अलग राज्य बना. गुरुजी ने झारखंड अलग राज्य दिलाया और आज उनके बेटे हेमंत सोरेन इस झारखण्ड को संवारने का काम कर रहे हैँ. हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड का तेजी से विकास हो रहा है. गुरुजी ने जिस जल, जंगल और जमीन की लड़ाई शुरू की थी, उसको झामुमो आज भी जारी रखा है. जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने का संकल्प झामुमो का है. उन्होंने कहा कि हम सभी गुरुजी के लंबी उम्र की कामना करते है.
मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, अमृत हेमरोम, जिला मोजीर अंसारी, प्रदीप केशरी, हेमंत गुप्ता, जयदीप तोपनो, फिरोज खान, फूल अहमद, सुहैल अंसारी, कुर्बान खान, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.