रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा रांची लोकसभा के सांसद श्री संजय सेठ को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने पर शॉल ओढ़ाकर कर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।सत्संग सभा का प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 8:00 बजे उनके आवास पहुंचा, जहां सत्संग सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया और उन्हें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
प्रतिनिधि मंडल में द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, सुरेश मिढ़ा, अनूप गिरधर, हरीश मिढ़ा, बसंत काठपाल एवं विनोद सुखीजा शामिल थे.