रांची : गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा में 17 से 19 मार्च 2023 तक गुरमत समागम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन के तहत 17 मार्च को अमृत वेले में 5:00 बजे कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा.
गुरु ग्रंथ साहिब को नगर भ्रमण कराया जाएगा
जिसमें पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा. इसका नेतृत्व पंच प्यारे और पांच निशानची करेंगे. श्री गुरु ग्रंथ साहिब को कॉलोनी की विभिन्न गलियों और चौक चौराहा का भ्रमण कराया जाएगा. नगर कीर्तन की समाप्ति वापस गुरुद्वारा पहुंचकर होगी.
विशेष दीवान में जत्थे भाई तवनीत सिंह करेंगे शबद कीर्तन
18 मार्च को रात 8:00 से 11:00 बजे तक और 19 मार्च को सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक विशेष दीवान सजाए जाएंगे. सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्थे भाई तवनीत सिंह चंडीगढ़ वाले शबद कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे.
अटूट लंगर चलाया जाएगा
सभा द्वारा दोनों दीवानों की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा. नगर कीर्तन में पुरुषों से सफेद कुर्ता- पायजामा और महिलाओं- युवतियों से सफेद सलवार सूट और केसरिया दुपट्टा पहनने की अपील की गयी है. 19 मार्च को प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक गुरुद्वारा के परिसर में रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.