गुमला थाना क्षेत्र के एक गांव की दसवीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में एक बैठक की गयी. इसमें पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गयी.
शादी समारोह से पीड़िता को दो युवकों ने कब्जे में कर लिया
जानकारी के अनुसार बुधवार को पीड़िता के गांव में शादी समारोह था, जहां थाना क्षेत्र के गांव से बारात आयी हुई थी. शादी में नाच गाना चल रहा था. देर रात तक नाच गान के बाद रात 11:00 बजे पीड़िता को उसके बगल गांव से आए दो युवकों ने अपने कब्जे में कर लिया.
आम के बगीचा में दुष्कर्म किया
इसके बाद पीड़िता को उसका मुंह बंद कर मारपीट करते हुए स्कूटी में बैठा कर आम के बगीचा में ले जाया गया, जहां दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर फोन कर अपने तीन अन्य दोस्तों को भी बुला लिया. इसके बाद पांचों ने फिर सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान पीड़िता चिल्लाते रही मगर आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा.
रात करीब एक बजे आरोपियों ने छोड़ दिया
रात करीब एक बजे पीड़िता को आरोपियों ने छोड़ दिया. इधर शादी समारोह से घर नहीं लौटने के बाद उसके परिजन चिंतित हो गए और उसे ढूंढने लगे. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी बीच पीड़िता रोती बिलखती आई और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. वहीं पीड़िता दो आरोपियों को पहचान ली.
गांव में बैठक कर जानकारी दी गयी, आरोपियों के परिजन धमकाने लगे
इसके बाद गुरुवार को गांव में बैठक कर मामले की जानकारी दी गयी, लेकिन आरोपियों के परिजन पीड़िता के परिजन को ही डराने- धमकाने लगे. इसके बाद शुक्रवार की सुबह पीड़िता और परिजन गुमला थाना पहुंचे, जहां आवेदन देकर घटना की जानकारी दी और आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गयी.