
नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी दरों में कमी लाने का फैसला स्थगित कर दिया गया है. मंत्रियों के समूह (GOM) ने हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी घटाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे फिलहाल अगले बैठक तक टाल दिया गया है. इसका मतलब है कि फिलहाल इंश्योरेंस पॉलिसियों पर मौजूदा जीएसटी रेट्स के तहत ही प्रीमियम जमा करना होगा.
क्यों टला फैसला?
काउंसिल ने जीएसटी दरों में बदलाव के लिए और अधिक स्पष्टीकरण की आवश्यकता जताई है. जीएसटी परिषद ने मंत्रियों के समूह से अतिरिक्त जानकारी देने के लिए कहा है ताकि इस मुद्दे पर और अधिक विस्तृत जांच की जा सके. इस फैसले से स्पष्ट होता है कि जीएसटी रेट्स में कोई भी बदलाव करने से पहले इसे और अधिक बारीकी से जांचा जाएगा.