त्योहारों का बंपर गिफ्ट है जीएसटी में कटौती, हर परिवार होगा लाभान्वित: मनीष जायसवाल
रामगढ़, 24 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के नए स्लैब को लागू कर त्योहारों का बंपर गिफ्ट आम जनता को दे दिया है। अब हर घर में जरूरी सामान की खरीददारी पर भी बड़ी बचत हो रही है। यह बातें बुधवार को रामगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कही। उन्होंने विरोधी दलों को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से पहले कई तरह के टैक्स और वैट देश में लागू थे, जो अधिकतम 25 प्रतिशत तक होते थे। इसके अलावा व्यापारी सभी कार्यालयों में शोषित होते थे। जीएसटी ने इस लचर व्यवस्था को खत्म किया था। अब जीएसटी के सिर्फ दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रह गए हैं। इसके अलावा कई जरूरी सामानों पर 0 प्रतिशत टैक्स कर दिया गया है।
सांसद ने निकाली जीएसटी बचत उत्सव पदयात्रा
प्रेस वार्ता से पहले उन्होंने जीएसटी बचत उत्सव पदयात्रा निकाली और आम जनता को जागरूक किया। उन्होंने आम नागरिकों से खरीदारी से पहले दुकानदार को नई जीएसटी स्लैब पर ही बिल बनाने की मांग करने को कहा। इस दौरान वे दुकानदारों से भी मिले और उन्हें नए जीएसटी के आधार पर ही सामान बेचने की अपील की।
22 सितंबर के क्लोजिंग स्टॉक पर सेल टैक्स देगा रिबेट
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि कुछ दुकानों में जनता को परेशानी होने की सूचना मिली थी। स्पष्ट है कि 22 सितंबर तक दुकानदार के स्टॉक में जितना समान होगा, सेल टैक्स उसपर डिफरेंस टैक्स का रिबेट देगा, ताकि दुकानदारों को भी इसका नुकसान न भरना पड़े।
जरूरी सामान हुआ सस्ता, लग्जरी आइटम के दाम हुए कम
सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि जीएसटी के नई स्लैब ने जरूरी सामान को सस्ता कर दिया है। साथ ही लग्जरी आइटम के दाम में भी भारी कटौती हुई है। मध्यम वर्ग राशन दुकान में भी जाएगा तो उसे इसका फायदा जरूर होगा। यहां तक की दवाइयों और इलाज में भी आम नागरिकों को फायदा मिल रहा है
