राँची : पूर्णिया के जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में हुई खेलो इंडिया नेशनल महिला की बॉक्सिंग लीग प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा कल 45 पदक जीत कर झारखंड तीसरे पायदान पर रहा.
प्रतियोगिता में 50 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया
इस प्रतियोगिता में झारखंड किकबॉक्सिंग संघ की ओर से विभिन्न श्रेणी में 50 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों ने कुल 12 स्वर्ण पदक 14 रजत पदक और 17 कंस पदक अपने नाम किया.
इन्होंने दी बधाई
विजेता खिलाड़ियों को प्रति मंडलीय आयुक्त मनोज कुमार पूर्णिया, जिला अधिकारी कुंदन कुमार, वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, जीडी गोयनका के अध्यक्ष डॉ पीयूष अग्रवाल, उपाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता और प्रधान डॉक्टर मोहाली मिश्रा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस उपलक्ष पर झारखंड किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री बी ठाकुर सचिव अराफात ओवैस ने खिलाड़ियों को बधाई दिया.