पलामू

दादा का हत्यारा पोता गिरफ्तार, लगातार अपमानित होने पर उतारा था मौत के घाट

पलामू, 13 अक्टूबर । दादा के हत्यारे पोता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लगातार अपमानित होने पर पोते ने दादा को तेज धारदार टांगी से मौत के घाट उतार दिया था। घटना घर के शौचालय में हुई थी। 10 दिन बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया। इससे पहले घटना के दो दिन बाद आरोपित के पिता, मां और बहन को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। यह घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुदागाकला में हुई थी। सोमवार को आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा के अनुसार तीन अक्टूबर की रात नेजामुद्दीन अंसारी की कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गयी थी। इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा था। गुप्त सूचना मिली कि घटना के मुख्य आरोपित और निजामुद्दीन का पोता शमशेर अंसारी (19वर्ष) मेदिनीनगर क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस अवर निरीक्षक क्षितिश कुमार सोनी के साथ कार्रवाई करते हुए शमशेर को रविवार दोपहर करीब 4 बजे गिरफ्तार किया।

शमशेर ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उसके दादा निजामुद्दीन अंसारी के साथ जमीन और पानी को लेकर विवाद चल रहा था। उसका दादा निजामुद्दीन लगातार उसे और उसके परिवार को अपमानित करता था। पानी के लिए उसका परिवार परेशान था। दो बार बोरिंग के लिए गाड़ी आने के बाद भी दादा निजामुद्दीन चापाकल लगाने नहीं दिया था। परेशानी बढी हुई थी। बाहर से पानी लाना पड़ता था। जब पानी लेकर घर के गली से गुजरते निजामुद्दीन कुर्सी लगाकर बैठा रहता था और मजाक उड़ाता था।

शमशेर ने पुलिस को बताया कि लगातार अपमान झेलने के कारण गुस्से में आकर उसने दादा निजामुद्दीन अंसारी की हत्या की योजना बनायी। समय का इंतजार करता रहा। 3 अक्टूबर की रात स्थिति अनुकूल पाकर शौचालय गए निजामुद्दीन के पीछे सिर पर पहले टांगी के पिछले हिस्से से प्रहार किया और नीचे गिरने पर गर्दन पर वार किया। गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया। छतीसगढ सहित अन्य जगहों पर रहा। पैसे खत्म होने पर मेदिनीनगर आ गया था।

थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी घर के कमरे से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आठ अक्टूबर को इस कांड के अन्य आरोपित शमशेर के पिता अनिश अंसारी, मां सीमा बीवी और बहन शबनम खातून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *