Tennis

स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी की याद में वेटरन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य उदघाटन

खेल

रांची : सनराइज एकेडमी स्कूल,मनी टोला, डोरंडा के बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान से शुरुआत हुआ. उदघाटन का ओपनिंग दो मैच जिसमें 12-12 ओवर के मैच में अवामी एक्शन कमेटी एवं टी.एम.क्लब के बीच में हुआ जिसमें अवामी एक्शन कमेटी ने मैच जीता,दूसरा मैच बिग ब्रदर्स और स्टार 45 के बीच हुआ जिसमें बिग ब्रदर्स ने मैच जीत.03 दिसंबर को स्वर्गीय आईपीएस अमिताभ चौधरी की याद में रक्तदान शिविर के 15 रक्तदाताओं को मोमेंटो देकर सभी अतिथियों के सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में आए अतिथियों को पुष्प और शॉल उठाकर स्वागत किया गया

कार्यक्रम में आए अतिथियों को पुष्प और शॉल उठाकर स्वागत किया गया. आयोजन समिति हज़रत रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी एवं डोरंडा के सभी वार्ड पार्षद का विशेष आभार करती है.छोटे लालू यादव असफ़र नवाब(कॉमेडी) और अश्रुत सिन्हा ने लाज़वाब कमेन्ट्री किया.

उदघाटन कार्यक्रम के अतिथियों में ये रहे शामिल

उदघाटन कार्यक्रम के अतिथियों में राजेश ठकुर अध्यक्ष कांग्रेस झारखंड, डॉ तौसिफ झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, उपाध्यक्ष मो रिज़वान एवं टीम हज़रत रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी, डोरंडा पूर्व पार्षद पप्पू गद्दी, डॉ सयैद इक़बाल हुसैन, मंज़र इमाम आंदोलनकारी, आज़म अहमद, शाहिद अय्यूबी, अंतु तिर्की जेएमएम झारखंड, डोरंडा थाना प्रभारी, डोरंडा, पूर्व पार्षद सलाहुद्दीन संजू आज़ाद बस्ती, चंचल भट्टाचार्य खेल प्रभारी रांची यूनिवर्सिटी, पत्रकार डॉ वासवी कीड़ो, संयोजक, भारत जोड़ो अभियान झारखंड,ए. रहमान कोच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स,अजय कुकरेती अंपायर झारखंड, आफ़ताब आलम सचिव झारखंड दिव्यांग क्रिकेट, अन्य सामाजिक-खेल प्रेमी शामिल हुए. आयोजन समिति के इंजीनियर शाहनवाज अब्बास, औरेज़ब खान, छोटा रुस्तम, बेरिस्टर, मो बेलाल, साक़ीब आलम, सम्पा, आसिफ़ नईम, फ़िरोज ज़िलानी, टूर्नामेंट मैनेजर मो फ़हीम समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *