रांची में वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संगठन के पांचवें सत्र का भव्य उद्घाटन
मुख्य अतिथि समीर लोहिया, श्यामजी गुप्त की गरिमामयी उपस्थिति
रांची : वन बंधु परिषद के राष्ट्रीय संगठन के पांचवें सत्र का उद्घाटन समारोह आज रांची स्थित बीएनआर होटल में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने-माने उद्योगपति श्री समीर लोहिया रहे, जबकि वन बंधु परिषद के संस्थापक प्रणेता माननीय श्यामजी गुप्त ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर आयोजन को गौरव प्रदान किया।
कार्यक्रम में परिषद के विभिन्न पदाधिकारियों सहित देशभर से आई महिला समिति की करीब 250 सदस्याएं शामिल हुईं। मंच संचालन का दायित्व परिषद की सचिव सुश्री अंजलि तापड़िया ने कुशलता से निभाया।
पूर्वी क्षेत्र चैप्टर के चेयरपर्सन श्री रमेश धरणीधरका ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए सदस्यों का स्वागत किया। परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विनीता जाजू ने अपने संबोधन में महिलाओं की वात्सल्य शक्ति एवं संगठनात्मक क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे महिलाएं संगठन के माध्यम से सशक्त भूमिका निभा रही हैं।
**ग्रामीण शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर ज़ोर**
राष्ट्रीय एकल युवा की युवा कोऑर्डिनेटर सुश्री रासु जैन ने ‘गुरुकुल’ के माध्यम से संस्कार शिक्षा एवं बस्तियों में जागरूकता अभियान के प्रभाव को रेखांकित किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करने की दिशा में चल रहे कार्यों की जानकारी दी।
परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश माहेश्वरी ने महिला समिति की सुव्यवस्थित एवं अनुशासित बैठकों को प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों से गांव-गांव में शिक्षा और आत्मनिर्भरता का संचार हो रहा है।
मुख्य अतिथि श्री समीर लोहिया ने “एकल अभियान” को एक विलक्षण संस्था बताते हुए उसके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संगठन समाज के हर वर्ग तक शिक्षा और संस्कार पहुंचाने का प्रशंसनीय प्रयास कर रहा है। अध्यक्ष श्री रमेश माहेश्वरी ने इस अवसर पर श्री श्यामजी गुप्त के योगदान को रेखांकित करते हुए उनकी उपस्थिति को संगठन के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।
**समापन पर धन्यवाद ज्ञापन**
समारोह के समापन पर परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति की सह-सचिव श्रीमती रेनू कनोडिया ने सभी आगंतुकों और सहभागियों का आभार प्रकट करते हुए सत्र की विधिवत समाप्ति की घोषणा की।
