Ranchi : आज 5 दिसंबर दिन मंगलवार को वाइड ग्लोब एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड एव रांची जिला मलखंभ संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय स्व विश्वामित्र पांडेय मेमोरियल मलखंभ प्रतियोगिता का समापन आज झारखंड मलखंभ एकेडमी, बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय सेक्टर 02 धुर्वा में संपन्न हुआ.
इस अवसर पर प्रतियोगिता का समापन मुख्य अथिति वाइड ग्लोब एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कौशल कुमार पांडेय, समाजसेवी मुकेश सिंह, झारखंड राज्य मलखंभ संघ के सचिव अजय झा, भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, रांची विश्विद्यालय एनएसएस के स्वंसेवक शुभम चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है
अंडर – 14 वर्षीय बालक वर्ग
1. सतबीर कुमार दास
2. रणवीर कुमार दास
3. आकाश कुमार
अंडर – 14 वर्षीय बालिका वर्ग
1. आरुषि कुमारी
2. रोशनी कुमारी
3. लवली कुमारी
अंडर – 17 वर्षीय बालिका वर्ग
1. साक्षी कुमारी
2. लवली कुमारी
3. बबली कुमारी
अंडर- 17 वर्षीय बालक वर्ग
1. पिंटू कुमार
2. रोहित कुमार
3. संजू मिंज
अंडर -19 वर्षीय बालिक वर्ग
1. अनुशिखा कुमारी
2. सिम्पी कुमारी
3. रंजू कुमारी
चैंपियन ऑफ चैंपियन बालक वर्ग
1. सिवा कुमार
चैंपियन ऑफ चैंपियन बालिका वर्ग
1. आरुषी कुमारी
यह जानकारी रांची जिला मलखंभ संघ के सचिव आशुतोष द्विवेदी ने दी.