Home

रांची में दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप “ड्रामा बड्स” का भव्य समापन

रांची, 12 जुलाई — समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट एवं Actors Mind Acting Studio के संयुक्त तत्वावधान में रांची के कांके रोड स्थित Cambrian Public School में आयोजित दो दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप “ड्रामा बड्स” का समापन उत्साह और रचनात्मकता के साथ हुआ।

इस विशेष वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों में अभिनय प्रतिभा का विकास करना और उन्हें मंचीय कला की बारीकियाँ सिखाना था। समापन समारोह के दौरान सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

🎭 मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

समापन समारोह में मौजूद प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:

  • प्रेमलता कुमारी, प्राचार्या, Cambrian Public School
  • रंजन साहू, संचालक, हॉट लिप्स
  • आनंद केडिया, मैनेजिंग ट्रस्टी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट
  • आकाश दीप, निदेशक, Actors Mind Acting Studio
  • पिया बर्मन, समाजसेविका
  • आशुतोष द्विवेदी, निदेशक, रिलेशंस

सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से बच्चों को सम्मानित करते हुए वर्कशॉप के आयोजन की सराहना की।

🎬 वर्कशॉप की विशेषताएँ: अभिनय की दुनिया से पहला परिचय

एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक और अभिनेता आकाश दीप ने बच्चों को अभिनय की मूलभूत और व्यावहारिक तकनीकों से अवगत कराया:

  • विभिन्न पात्रों को निभाने की कला
  • आवाज़ में बदलाव, शारीरिक भाषा, और भावनात्मक अभिव्यक्ति
  • संवाद अदायगी में स्वर, गति और भाव का समन्वय
  • कल्पनाशक्ति और आत्म-अभिव्यक्ति के माध्यम से सशक्त प्रस्तुति देना

बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ वर्कशॉप में भाग लिया और अपनी अभिनय प्रतिभा को निखारा

👏 स्कूल की सक्रिय भागीदारी

Cambrian Public School के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के समन्वयक रौनक कुमार सिंह, मोनिका कुमारी, सतीश मिश्रा, संगीता ओझा, प्रवीण कुमार, बादल कुमार, और आजाद पासवान समेत अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *