रांची : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार झंडोत्तोलन करेंगे, जबकि उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडा फहारायेंगे. कार्यक्रम को लेकर दोनों स्थानों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार मोरहाबादी से और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका पुलिस लाइन से राज्यवासियों को संबोधित करेंगे. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में राज्य के 11 विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी. इस दौरान कर्तव्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले वरीय पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. समारोह में सुरक्षा के मद्देनजर शहर में 1000 पुलिस बल और 50 दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. प्रमुख चौक-चौराहों पर भी पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है.