राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, नेमरा में संस्कार भोज में हुए सम्मिलि
नेमरा (रामगढ़), 16 अगस्त 2025: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के अग्रदूत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के सम्मान में आयोजित संस्कार भोज में आज राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेमरा स्थित पैतृक आवास पहुंचे और दिवंगत नेता को नमन किया।
राज्यपाल श्री गंगवार ने दिशोम गुरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन जी का जीवन सामाजिक न्याय, संघर्ष और जनहित के प्रति पूर्णतः समर्पित रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और इस कठिन समय में ईश्वर से उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता, प्रशासनिक अधिकारी एवं सामाजिक प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन झारखंड के लिए एक प्रेरणा रहा है। उनका योगदान राज्य की पहचान, अधिकार और आत्मसम्मान की स्थापना में ऐतिहासिक माना जाता है।
