सरायकेला : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोमवार की सुबह कोल्हान के दौरे के क्रम में सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत ईचागढ़ प्रखंड के रूगड़ी गांव पहुंचे. राज्यपाल के गांव में पहुंचने पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान वहां आयोजित ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम का उन्होने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान राज्यपाल ने ग्रामीणों से केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलने वाली योजनाओं के लाभ के बावत जानकारी ली. कार्यक्रम में ईचागढ़ के बासाहांतु गांव के ग्रामीणों द्वारा राज्यपाल को सड़क नहीं होने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया गया. साथ ही, उनसे रंगामाटी-सिल्ली सड़क की मरम्मती कराने का भी आग्रह किया गया. इस मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि सरकार जिम्मेदारी के साथ अपना काम कर रही है या नहीं, यह जानकारी आपसे लेने आया हूं.
उन्होंने ग्रामीणों से सरकार जो योजनाएं लागू कर रही है, उसका लाभ आम लोगो तक पहुंच रहा है या नहीं तथा सरकार के बारे में उनकी राय क्या है, इस बाबत जानकारी भी ली. उन्होंने केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि और उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है या नही,उसमे आ रही दिक्कतों के बावत भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि सरकार का मानना है की देश के लोगों की आधी बीमारी शुद्ध पानी नहीं पीने से हो रही है. इसके लिए केंद्र सरकार स्वच्छ पानी घर घर तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है. राज्यपाल ने रुगड़ी में आंवला का पौधारोपण किया और साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को भी सुना. सरकार जो योजना लागू कर रही है उसका लाभ आम लोगो तक पहुंच रहा है की नहीं तथा सरकार के बारे में आपकी क्या राय है यह जानने आए है. केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि और उजवला योजना का लाभ मिल रहा है की नही इसमें क्या दिक्कत आ रही है. सरकार का मानना है की देश के लोगों की आधी बीमारी शुद्ध पानी नहीं पीने से हो रही है. इसके लिए केंद्र सरकार स्वच्छ पानी घर घर तक पहुंचने के लिए कार्य कर रही है. राज्यपाल ने रुगड़ी में आंवला का पौधारोपण किया और साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण किए, और ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान वहां विधायक सविता महतो, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत कई पदाधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.