अपोलो पहुंचे राज्यपाल, जाना शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का हाल…
वरिष्ठ चिकित्सकों से ली जानकारी, शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
रांची, 8 अगस्त : झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में स्वास्थ्य कारणों से भर्ती हैं, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। गुरुवार को अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और इलाज में जुटी चिकित्सा टीम से विस्तृत चर्चा की गई।
चिकित्सकों ने बताया कि मंत्री सोरेन की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वे निरंतर स्वस्थ हो रहे हैं। उम्मीद है कि शीघ्र ही वे पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
मुलाकात के दौरान मंत्री सोरेन के परिजनों से भी भेंट हुई। परिजनों ने बताया कि वे सभी शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए आभारी हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि मंत्री सोरेन शीघ्र स्वस्थ हों और उसी ऊर्जा व समर्पण के साथ जनता की सेवा में जुटें।
