देवघर : राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Madir) में मंगलवार को सपरिवार पूजा-अर्चना की और बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा संपन्न कराई. उन्होंने बाबा भोलेनाथ से समस्त देशवासियों के लिए सुख और शांति की कामना की.
राज्यपाल बैस ने कहा- बाबा बैद्यनाथ की महिमा अपरंपार
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा अपरंपार है. वो सर्वशक्तिमान हैं. जब मैं झारखंड के राज्यपाल के पद पर आया था उस वक्त भी भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया था, अब महाराष्ट्र जा रहा हूं तो यहां बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं.
विनती की- झारखंड की तरह महाराष्ट्र की जनता को सेवा दे सकूं
राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) ने कहा कि बाबा से मैंने विनती की है कि जिस तरह मैंने झारखंड की जनता की सेवा की है, वैसा ही महाराष्ट्र में भी कर सकूं. देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा से मेरी विनती है कि वो सभी को सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें, सभी लोगों पर उनका आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
बासुकीनाथ धाम में भी की पूजा
देवघर में पूजा अर्चना करने के बाद राज्यपाल सपरिवार बासुकीनाथ धाम भी जाएंगे. दुमका में भी उनके कार्यक्रम को लेकर प्रशासन मुस्तैद है और मंदिर प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है. यहां भी राज्यपाल परिवार संग बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
इस मौके पर उनके साथ संथाल परगना के डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट सहित जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
गिरिडीह में राज्यपाल को प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
रांची से देवघर जाने के दौरान झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस (Governor Ramesh Bais) स मंगलवार सुबह गिरिडीह न्यू परिसदन भवन पहुंचे. यहां पर उनका स्वागत गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणू ने पुष्पगुच्छ देकर किया. इस दौरान राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां उन्होंने डीसी नमन और एसपी अमित से बातचीत की और जिले का हाल जाना. इसके बाद राज्यपाल का काफिला देवघर के लिए रवाना हो गया.
अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया
राज्यपाल के परिसदन भवन में रुकने के दौरान एएसपी हरिश बिन जमा, एसी विल्सन भेंगरा ने भी राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट किया. इस दौरान एसडीओ विशालदीप खलखो, डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, एनडीसी सुदेश कुमार, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी परिसदन भवन में डटे रहे. राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम, नगर थानेदार रामनारायण चौधरी दल बल के साथ स्कॉट जिला की सीमा तक स्कॉट में रहे.
रांची से देवघर जाने के दौरान राज्यपाल रमेश बैस बोकारो में भी थोड़ी देर के लिए रुके थे. यहां पेटरवार स्थित गेस्ट हाउस में कुछ देर के लिए रुके. उनके आगमन पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा समेत कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. साथ ही प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके उनका काफिला देवघर के लिए कूच कर गया. इसके बाद वो गिरिडीह में करीब 20 मिनट तक रुके.