Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा से भगवान महावीर मेडिका अस्पताल में उनसे मुलाकात की, उनके कुशलक्षेम जाना एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने डॉक्टर से उनके उपचार के संदर्भ में जानकारी ली.
रघुवर दास ने भी आज उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुचे और उनका हाल जाना. इस अवसर पर उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से कड़िया मुंडा की शीघ्र स्वस्थता की कामना की, ताकि वह जनसेवा के कार्यों में फिर से सक्रिय हो सकें.
कड़िया मुंडा, जो पूर्व में लोकसभा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, इन दिनों स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं. उनके समर्थकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.