
Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज 133वीं CRPF बटालियन, सेक्टर-2, धुर्वा पहुंचकर पश्चिमी सिंहभूम जिले में IED विस्फोट की घटना में शहीद हुए CRPF जवान सुनील कुमार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल के साथ CM हेमंत सोरेन भी शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा, “शहीद जवान सुनील कुमार मंडल का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा.” राज्यपाल ने शहीद जवान के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “इस दुखद घड़ी में पूरा राष्ट्र शहीद के परिजनों के साथ खड़ा है.” CRPF जवान सुनील कुमार मंडल की शहादत ने देश की सुरक्षा के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को रेखांकित किया है. उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा.