भाजपा की परिवर्तन यात्रा को डिस्टर्ब करने के लिए रची गई साजिश
रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अपनी कमियों को छुपाने के लिए हेमंत सरकार ने इंटरनेट बंद किया. उन्होंने कहा कि इंटरनेट बंद होने से आम लोगों को परेशानी हुई. व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहा. आजकल बाजार पूरी तरह ऑनलाइन चलता है. लोग मार्केटिंग ऑनलाइन ही करते हैं. पैसा लेकर लोग नहीं घूमते हैं.
बाबूलाल मरांडी रविवार काे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नेट उस स्थिति में बंद किया जाता है, जहां बड़े पैमाने पर दंगा और बवाल मचाने की आशंकाएं रहती है. आतंकवादी गतिविधि तेज होती है. उन्होंने कहा कि भाजपा की चल रही परिवर्तन यात्रा को डिस्टर्ब करने के लिए नेट बंद किया गया, ताकि डिजिटल माध्यम से यात्रा का प्रचार प्रसार नहीं हो. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यदि कह देते कि डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार नहीं करना है तो भाजपा नहीं करती.
मरांडी ने कहा कि बच्चों के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. कई बच्चे दूर-दराज से आते हैं. आने-जाने के लिए ऑनलाइन टैक्सी बुक करते हैं. नेट बंद होने से यह भी प्रभावित हुआ. अनावश्यक रूप से बच्चों को परेशान करने और तकलीफ देने और अपनी नाकामी को छुपाने के लिए हेमंत सोरेन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी.