रामगढ़ : जिले में डीएमएफटी फंड से संचालित गवर्नमेंट फैक्ट्री सरकारी विद्यालयों के छात्रों का ड्रेस बनाएगी. गुरुवार को जिला नियोजन एवं श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीसी चंदन कुमार ने यह निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से संचालित होने वाले गारमेंट्स फैक्ट्री पूरी योजना तैयार करें और जल्द ही कार्य को पूरा करे. जिला नियोजन एवं श्रम अधीक्षक विभाग अंतर्गत हो रहे कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए सर्वप्रथम डीसी ने जिला नियोजन पदाधिकारी देव प्रसाद से डीएमएफटी मद द्वारा संचालित गवर्नमेंट फैक्ट्री का जायजा लिया. उन्होंने गारमेंट फैक्ट्री के द्वारा महिलाओं को और भी किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा सकता है, उसकी भी योजना तैयार करने का निर्देश दिया.
50 बच्चों को अमीन का प्रशिक्षण देने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश
बैठक के दौरान डीसी ने रामगढ़ जिले के पर्यटन स्थलों के लिए 50 बच्चों को टूरिस्ट गाइड साथ ही 50 बच्चों को अमीन का प्रशिक्षण देने के लिए योजना तैयार करने का निर्देश जिला नियोजन पदाधिकारी को दिया. साथ ही उन्होंने जिले में कंप्यूटर ऑपरेटर की आवश्यकता को पूर्ण करने के उद्देश्य से विद्यार्थियों का कंप्यूटर स्किल टेस्ट आयोजन कर चयन करने का निर्देश दिया.
योग्य लोगों को लाभान्वित करने का निर्देश
मौके पर डीसी ने आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री दंतोंपंथ ठेंगरी रोजगार मेला के आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को काउंसलिंग कर रोजगार देने का निर्देश दिया. श्रम अधीक्षक विभाग की समीक्षा के क्रम में डीसी ने श्रम विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से योग्य लोगों को लाभान्वित करने सहित कई महत्वपूर्ण निर्देश श्रम अधीक्षक अभिषेक कुमार को दिया.