झारखंड को बेहतर बनाने के लिए अच्छे विचार और सोच जरूरी : सुदेश महतो

यूटिलिटी

रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड को बेहतर बनाने के लिए अच्छे विचार और सोच जरूरी है. ऐसे लोगों को एक मंच पर लाने की हमारी कोशिशें लगातार आगे बढ़ रही हैं. हमें सभी के विश्वास पर खरा उतरना है. सुदेश महतो ने यह बातें गुरुवार को केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कही. इस दौरान पूर्व डीआईजी संजय रंजन, उद्यमी कपिल कपूर, अधिवक्ता मेघा कपूर, डॉ. प्रतीक वर्मा समेत रांची के कई उद्यमियों एवं समाजसेवियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

आजसू पार्टी आप सभी को सार्वजनिक जीवन में जनता की सेवा करने का सशक्त मंच देगी

सुदेश कुमार महतो ने संजय रंजन का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने हमेशा से युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों की कद्र की है. संजय जी ने पुलिस सेवा में रहते हुए राज्य की अपेक्षाओं और समस्याओं को समझा-जाना है. इनके अनुभवों का लाभ राज्य को अवश्य मिलेगा. आजसू पार्टी आप सभी को सार्वजनिक जीवन में जनता की सेवा करने का सशक्त मंच देगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार ने जनता को छला है. सरकार की वादाखिलाफी का जवाब जनता इन्हें देगी.

सदस्यता करने के बाद पूर्व डीआईजी संजय रंजन ने कहा कि सुदेश कुमार महतो के विजन और विचारों से प्रभावित होकर आजसू पार्टी में शामिल हो रहा हूं. आजसू अपनी शर्तों और उसूलों पर डट कर चलने वाली पार्टी है. इस पार्टी ने हमेशा जन आकांक्षाओं के अनुरूप जमीनी स्तर पर काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *