रांची: हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के बैंक खातों में पांचवीं किस्त की राशि जल्द ट्रांसफर की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, 28 दिसंबर तक 2500 रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस राशि को खुद जारी करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी
राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा में पेश द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है. वित्त विभाग ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की और मंईयां सम्मान योजना की राशि कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान सदन में मंईयां सम्मान योजना और बिजली बिल माफी योजना के लिए कुल 11,697 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था.
57 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ
सूत्रों के अनुसार, 25 से 28 दिसंबर के बीच किसी भी दिन राज्य की 57 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी. बता दें कि इस योजना के तहत पहले महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया था. झारखंड की महिलाएं अब अपनी योजनाओं की राशि का इंतजार कर रही हैं, जो जल्द ही उनके खातों में पहुंच जाएगी.