नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े सतविंदर सिंह उर्फ सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को यूएपीए के तहत आंतकवादी घोषित कर दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैर कानूनी गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत आतंकी सूची में कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहे गोल्डी बराड़ का नाम शामिल किए जाने से जुड़ी अधिसूचना जारी की है. इस कानून के तहत बब्बर खालसा इंटरनेशनल को पहले ही आंतकी संगठन घोषित किया जा चुका है.
पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला गोल्डी बराड़ अपने साथियों के साथ देश विरोधी गतिविधियों और हमलों तथा लक्षित हिंसा में संलिप्त है. उसके खिलाफ पिछले साल जून में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. पाकिस्तानी एजेंसियों की मदद से देश में राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े लोगों की हत्या और धमकाने की वारदात में शामिल रहा है. उस पर पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियारों को सप्लाई कराने का भी आरोप है.