रांची के श्री श्याम मंदिर में मां महागौरी का पूजन व सुंदरकांड हुआ पाठ
रांची 30 सितंबर । राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मंगलवार को महाअष्टमी के अवसर पर मां महागौरी का आह्वान किया गया और माता का विधिवत पूजन किया गया।
प्रातःकालीन आरती में प्रतिदिन श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल मुरारका, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया और कार्यकारणी सदस्य श्याम सुंदर शर्मा उपस्थित हुए। संध्या कालीन आरती में भी मंदिर में सैकडों भक्त शामिल हुए। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से श्याम मंदिर में 173वां श्री सुंदरकांड और श्री हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया और “और मनोरथ जो कोई लावे सोइ अमित जीवन फल पावे” के गायन एवं बजरंग बली के जयकारों से श्याम मंदिर गूंज उठा।
उपाध्यक्ष अशोक लड़ियां ने अखण्ड ज्योति और पूजन के सभी कार्य सम्पन्न कराया। सुनील मोदी ने बालाजी महाराज की अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर केसरिया पेड़ा, गुड़, चना और फल का भोग बालाजी महाराज को अर्पित किया। पाठ वाचक मनीष सारस्वत और ओम शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ढोलक व डफली के स्वर के साथ श्री गणेश वंदना कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद महाआरती हुई और फिर भक्तजनों के बीच प्रसाद का विरतण किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल मुरारका, महामंत्री गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रवन ढानढनिया, उपाध्यक्ष अशोक लड़िया, निवर्तमान महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, सुनील मोदी और हर्ष कृष्णा कुमार सहित अन्य भक्त उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में नवरात्र के अवसर पर मां भगवती की पूजा-अर्चना और दुर्गा पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि तक प्रतिदिन मंदिर के आचार्य दुर्गा पाठ कर रहे हैं।
