गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे मंदिर थाना पहुंचे, गिरफ्तारी नहीं हुई
देवघर, 09 अगस्त : बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह में जबरन प्रवेश और धक्का-मुक्की के आरोप में दर्ज एफआईआर के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को बाबा वैद्यनाथ मंदिर थाना पहुंचे और गिरफ्तारी देने की इच्छा जताई, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में सीधी गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है, बल्कि तीन बार नोटिस देने के बाद ही कार्रवाई संभव है। साथ ही शनिवार को अदालत बंद होने के कारण एफआईआर की कॉपी भी अभी तक कोर्ट में नहीं पहुंची थी।
करीब आधे घंटे थाने में रहने के बाद दुबे लौट गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन जब भी बुलाएगा, वे पेश होंगे, क्योंकि वे भगोड़े नहीं हैं और कानून का सम्मान करते हैं। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया।
उल्लेखनीय है कि पंडा समाज के वरिष्ठ सदस्य कार्तिक ठाकुर ने 7 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप है कि 2 अगस्त को सांसद मनोज तिवारी के साथ पहुंचे निशिकांत दुबे व उनके समर्थक निकास द्वार से जबरन मंदिर में घुसे और सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए, जिससे कुछ समय के लिए पूजा बाधित हुई।
