Giridih: ड्यूटी से लौटते वक्त दो युवकों को मालवाहक वाहन ने कुचला, मौत के बाद ग्रामीणों ने कर दिया…

यूटिलिटी

Giridih Accident : गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी है जहां दो युवकों की जान चली गई है. मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के झगरी निवासी शंकर साव और पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो निवासी अनीस के रुप में हुई है. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के हरसिंगरायडीह की बताई जा रही है.

एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे दोनों युवक

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों युवक एक स्टील फैक्ट्री में काम करते हैं. ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों युवक के बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरे बाइस से इनकी जोरदार टक्कर हो गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे. इसी बीच वहां से गुजर रही एक अन्य मालवाहक वाहन ने उनको रौंद दिया. दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *