गिरिडीह : जिले के बगोदर में गुरुवार की अहले सुबह एक सड़क हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गयी. इस घटना में तीन अन्य कांवड़ियों को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि एक वेगनआर गाड़ी से पांच कांवड़िया देवघर से पूजा कर हजारीबाग लौट रहे थे.
ट्रक ने कार को टक्कर मार दी
बगोदर थाना इलाके के जीटी रोड स्थित झड़ी पुल के समीप एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में पांचों कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पहले पांचों कांवड़ियों को बगोदर के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया.
डॉक्टरों ने दो कांवड़ियों को मृत घोषित किया
डॉक्टरों ने दो कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया. अन्य तीन कांवड़ियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उनका इलाज चल रहा है. मृत कांवड़ियों की पहचान हजारीबाग निवासी संतोष केशरी और दीपक केसरी के रूप में हुई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.