गिरिडीह जिला पुलिस ने धनवार में पुजारी के घर हुई डकैती का उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जमशेदपुर के रोहित कुमार शर्मा उर्फ टुटु विश्वकर्मा व आकाश मिश्रा शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने एक देस पिस्टल, दो गोली, एक कट्टा, दो मोबाइल फोन व नकद 4000 रुपए बरामद किए हैं. यह जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि धनवार थाना क्षेत्र के राजा मंदिर के पास स्थित चन्द्रिका पंडित के घर से सात बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में चन्द्रिका पंडित के लिखित आवेदन पर धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद व जमुआ के पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उनलोगों ने बीते 8 दिसंबर को धनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड़ में मोदी के घर हुई लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ व इंपेक्टर के अलावा धनवार थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकान्त कुमार, हीरोडीह थानाप्रभारी धर्मेन्द्र अग्रवाल, एसआई रवीन्द्र कुमार, एएसआई अशोक मंडल व शसस्त्र जवान शामिल थे.