गिरिडीह : साइबर पुलिस ने दूसरी बार एक और करोड़पति साईबर ठग को दबोचा है . इसकी पुष्ठि सोमवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने करते हुए बताया कि मुफ्फसिल थाना इलाके के गपेय गांव से सोनू वर्मा को दबोचा गया. जो करोड़ों के संपति का मालिक है. एसपी के अनुसार सोनू वर्मा के शातिर अपराधी होने का खुलासा पूर्व में गिरफ्तार महेन्द्र मण्डल कर चुका था. जानकारी के अनुसार महेंद्र मंडल ने ही सोनू वर्मा के बारे में पूरा डीटेल बताया था.
इसके बाद साइबर डीएसपी आबिद खान ने गुप्त सूचना के आधार पर गपेय गांव में सोनू वर्मा को उस वक्त दबोचा गया . सोनू वर्मा के खिलाफ कई थानो में केस दर्ज है. मुंबई के वर्ली साइबर सेल के एक मामले में भी पहले जेल जा चुका है. पुलिस के पूछताछ में सोनू ने अपने पास करोड़ो के संपति होने का खुलासा किया. जिसमें हजारीबाग में 50 लाख मूल्य का एक आलीशान फ्लैट , जिले के बेंगाबाद के साठीबाद और महुआर गांव में दो करोड़ का एक एक एकड़ जमीन है जिसे सोनू वर्मा ने अपने परिजनों के नाम पर खरीदा. टाटा कंपनी का 50 लाख का ट्रक भी शामिल है. इसके अलावा
दो लाख का एक बाइक एक दो लाख की इलेक्ट्रिक स्कूटी भी खरीदा है. बताया गया कि सोनू वर्मा की गिरफ्तारी गिरिडीह पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान कर चल रही है. पूछताछ के क्रम में सोनू वर्मा ने बताया कि लड़की का फोटो इस्तेमाल कर युवाओ को फंसता था, और न्यूड वीडीओ काल कर उनसे ठगी करता. कैशबैक के नाम पर ही ठगी किया करता था.