गिरिडीह : प्रतिबिम्ब पोर्टल की सहायता से गिरिडीह पुलिस को पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डेम के आसपास साइबर ठगी की सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया.
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के केंदुवाटांड़ के रहने वाले 26 वर्षीय दिलीप कुमार मंडल, 22 वर्षीय प्रवीण कुमार मंडल, नयाडीह के रहने वाले 19 वर्षीय मोज्जम अंसारी, तिसरी थाना क्षेत्र के कटकोको के रहने वाले 26 वर्षीय राजू बेसरा, बगेादर थाना क्षेत्र के अटका के रहने वाले पवन कुमार मंडल शामिल हैं. गिरफ्तार ठगों के पास से 7 मोबाइल, 8 सिम कार्ड, दो बाइक व पांच एटीम बरामद किया किये गये हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.