गिरिडीह : गिरिडीह लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि गिरिडीह लोकसभा समन्वय समिति की बैठक आगामी 29 अक्टूबर 2023 को टुंडी डाक बंगला में होना निश्चित हुआ है.
कार्यक्रम 12:00 बजे दिन से शुरू होगा
गिरिडीह लोकसभा समन्वय समिति के सभी सदस्य धनबाद जिला के सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष बाघमारा और तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष धनबाद और गिरिडीह के ज़िला अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष तथा टुंडी और तोपचांची प्रखंड के सभी पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया है. साथ-साथ बैठक में पंचायत स्तर की कमिटियां तथा बूथ की कमेटियों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह समन्वय समिति के प्रभारी शहजादा अनवर भी उपस्थिति रहेंगे. कार्यक्रम 12:00 बजे दिन से शुरू होगा. सभी प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत स्तर की कमेटी तथा मंडल कमेटी का चार्ट बना कर साथ लाने का निर्देश दिया गया है.