Giridih Hadsa

गिरिडीह में बड़ा हादसा : तालाब में नहा रहीं चार बच्चिया डूबीं, तीन की बची जान

गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह : जिले के तिसरी थाना इलाके के भंडारी गांव के तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चियां डूब गयी. तीन बच्चियों की जान बच गयी, लेकिन एक बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह भंडारी गांव के चार किशोरियां शौच और नहाने के लिए गांव के तालाब पर गयी थीं.

मवेशियों की पूंछ पकड़कर पार कर रही थी बच्चियां

नहाने के दौरान कुछ मवेशी भी उसी तालाब में घुसे थे. चारो बच्चियों ने मवेशियों की पूंछ पकड़कर तालाब के पार जाने का प्रयास किया, लेकिन बीच में गहरे पानी में बच्चियां डूबने लगीं तब उन्होंने मदद के लिए आवाज लगायी. आवाज सुनकर तालाब के समीप पहले से नहा रहे कुछ ग्रामीणों ने बच्चों को बचाने का प्रयास किया.

ग्रामीणों ने तीन बच्चों को तालाब से निकाला

ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद तीन बच्चों को तो तालाब से निकाल लिया. इन बच्चियों ने ग्रामीणों को बताया कि अभी रामबिलास शर्मा की बेटी काजल तालाब से नहीं निकली है. ग्रामीणों ने फिर तालाब में कूद कर काजल को भी बचाने का प्रयास किया.

सदर अस्पताल में हुई एक बच्ची की मौत

ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद काजल को भी पानी से निकाला, लेकिन काजल की स्थिति देखकर परिजन उसे तिसरी के स्वास्थ्य केंद्र ले गए. गंभीर स्थिति देखते हुए काजल को सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भी पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *