गिरिडीह में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण, मंत्री चमरा लिंडा ने कहा – हर बच्चे को मिले शिक्षा का अवसर
गिरिडीह, 25 जुलाई । झारखंड सरकार शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में शुक्रवार को गिरिडीह जिले के बदडीहा राजकीयकृत मध्य विद्यालय में एक साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मंत्री, उपायुक्त और एसपी ने संयुक्त रूप से स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की।
शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर देने की दिशा में बड़ा कदम
मंत्री चमरा लिंडा ने अपने संबोधन में कहा कि
“राज्य सरकार चाहती है कि गांव और दूर-दराज के क्षेत्रों के बच्चों को भी शिक्षा के समान अवसर मिलें। स्कूल आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए यह साइकिल योजना चलाई जा रही है।”
उन्होंने बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ने और जीवन में कुछ बनने के लिए प्रेरित किया।
बच्चों में उत्साह, लिया बेहतर पढ़ाई का संकल्प
साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने न केवल सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया बल्कि पढ़ाई में और मेहनत करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी भाग लिया।
विद्यालय परिसर को आयोजन के लिए सुंदर ढंग से सजाया गया था और पूरी व्यवस्था सुनियोजित एवं सफल रही।
