गिरिडीह : जिला शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्री के आधार पर 15 साल तक सहायक अध्यापक की नौकरी केरने वाले जिले के 225 जालसाजों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार ने सेवा बर्खास्तगी का पत्र भी गुरुवार को जारी करते हुए इसकी पुष्टि की. अब शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई के लिए राज्य शिक्षा विभाग से अनुमति मांगी है. निर्देश मिलने के बाद इनसे वेतन रिकवरी करने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
यूपी के संस्थानों से ली थी डिग्री
जानकारी के अनुसार यूपी के भारतीय शिक्षा परिषद और इलाहाबाद के गुरुकुल की डिग्री पर 15 साल पहले सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी मिली थी. अब जब इनकी डिग्री की जांच हुई तो पता चला की इनकी डिग्री फर्जी है.
संस्थानों को यूपी सरकार से मान्यता नहीं
दोनों संस्थानों को यूपी सरकार से मान्यता नहीं मिली है. जांच के आधार पर जिले के देवरी और गांवा समेत अन्य स्कूलों से इनकी सेवा को गुरुवार को बर्खास्त कर नौकरी वापस लेने का निर्देश जारी किया गया.