पश्चिमी सिंहभूमि

घाटशिला उपचुनाव 2025 : डीसी-एसएसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट

Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव-2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की दिशा में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी और वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने जिले के जिला नियंत्रण कक्ष, सी-विजिल (C-VIGIL) कंट्रोल रूम और एमसीएमसी (Media Certification and Monitoring Committee) कोषांग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने चुनाव संबंधी शिकायतों की प्राप्ति, पंजीकरण और त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी शिकायत या सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और निर्धारित समय सीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि C-VIGIL मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिकों द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। सत्यापन उपरांत कार्रवाई की रिपोर्ट तुरंत पोर्टल पर अपलोड की जाए। साथ ही, आम नागरिकों को इस ऐप के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने एमसीएमसी टीम को निर्देश दिया कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली राजनीतिक प्रचार सामग्रियों पर कड़ी नजर रखी जाए। किसी भी विज्ञापन को प्रमाणीकरण के बिना प्रकाशित या प्रसारित न किया जाए। साथ ही सभी शिकायतों, स्वीकृतियों और अनुमोदन से संबंधित अभिलेखों का सुव्यवस्थित संधारण करने के निर्देश भी दिए गए।

इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीएसपी सीसीआर, सहायक प्रभारी पदाधिकारी अल्का पन्ना, सुजीत बारी, अंकित कुमार सिंह (सहायक प्रभारी, मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग) सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *