रांची : अग्रवाल सभा रांची की कार्यकारिणी सदस्यों, स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्यों की एक बैठक महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार मे अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में अग्रवाल सभा के क्रियाकलापों की समीक्षा की गई एवं भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. अग्रवाल सभा की आम सभा एवं आम चुनाव 28 जुलाई को महाराजा अग्रेसन भवन में होगा.
अग्रवाल सभा के नए सत्र के चुनाव हेतु सुरेश चंद्र अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी मनोनयन किया गया. बैठक में मंत्री मनोज चौधरी ने अग्रवाल सभा द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. तथा बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल सभा द्वारा 7 जुलाई को रथयात्रा महापर्व के दिन जगन्नाथपुरी रांची मे श्रद्धालुओं के लिए 10 रूपए सहयोग राशि में शुद्ध पूडी़, सब्जी भोजन की वृहद स्तर पर व्यवस्था की गई है.
अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने बताया कि बैठक में- अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष भागचंद पोद्दार, विनोद कुमार जैन, ललित कुमार पोद्दार, पवन पोद्दार, राजकुमार केडिया, चंडी प्रसाद डालमिया, राजेंद्र केडिया, अशोक कुमार नारसरिया, मनोज चौधरी, प्रमोद अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, कमल कुमार केडिया, अनिल अग्रवाल, अजय डीडवानिया, विजय खोवाल, कमल खेतावत, कौशल राजगढ़िया, अनिल कुमार अग्रवाल,निर्मल बुधिया, आनंद जालान, किशन पोद्दार, नरेश बंका, अजय खेतान, अशोक लाठ, जितेश अग्रवाल, पवन कुमार कनोई, विनोद कुमार टिबडेवाल, मनोज कुमार रूईया, राजकुमार मित्तल, मनोज ढांढनिया, रमाशंकर बगड़िया, सुनील केडिया, सुरेश चौधरी, सुनील पोद्दार,सौरभ बजाज, सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.