रांची : खब्बू फिरकी गेंदबाज अरुण विद्यार्थी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत आरएंडी की टीम ने आज गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब को 4 विकेट से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. मैंकौन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 62 रन पर ही ऑल आउट हो गए. जिसमें विषम ने 12 रनों का योगदान दिया. शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.
अरुण विद्यार्थी की घातक गेंदबाजी
अरुण विद्यार्थी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 14 रनों की एवज में मेकॉन के 6 छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. रोशन को तीन विकेट मिले. जवाबी पारी में सेल की टीम ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 63 रन बनाकर मैच को जीत लिया. तरुण ने 27 और विकास ने 11 रनों का योगदान दिया. राजू, सीट और मोहित को दो-दो विकेट मिले,