रांची : ऋषि (21. 4/ 21) की बहुमुखी खेल की बदौलत हेहल की टीम ने आज उषा मार्टिन मैदान में गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज खेले गए मैच यूनिक सीसी को 32 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए. हेहल स्पोटिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में 142 रन बनाया. जिसमें नागेंद्र मिश्रा ने 23 , मनीष ने 29, वीरेंद्र ने 27 और ऋषि ने 21 रनों का योगदान किया. अतुल ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए. जवाबी पारी में यूनिक सीसी की टीम ने 33.1 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई. जिसमें सरफराज ने 34, विवेक ने 33 और निशांत ने 24 रनों का योगदान किया. ऋषि ने 21 रन देकर चार विकेट लिए. संतोष और राहुल को दो-दो विकेट मिले.
![Gaurav](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/06/Gaurav.jpg)