रांची : आरडीसीए के तत्वावधान में चल रहे गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज उषा मार्टिन मैदान में खेले गए मैच में बीएयू ने अरगोड़ा सीसी को 16 रनों से पराजित किया. बीएयू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 258 रन बनाए. जिसमें 38 गौतम ने 37, अनवर ने 35, पंकज ने 32 और दीपक ने 19 रनों का योगदान किया. अभिजीत ने तीन रोहित और लक्ष्य को दो- दो विकेट मिले. जवाबी पारी में अरगोड़ा सीसी की टीम 43.3 ओवर में 202 रन पर सिमट गयी. जिसमें लव ने 53, कुश ने 34 ने अमन ने 17 और बलराज ने 51 रनों की पारी खेली. आदर्श को तीन, अनवर व गौतम को दो- दो विकेट मिले.
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट : हटिया सीसी ने साईं एफ को हराया
रांची : नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट लीग के तहत आज हटिया सीसी ने साईं को 114 रनों से पराजित किया. हटिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन बनाए. जिसमें हर्ष ने 65 और मनीष ने 40 रनों का योगदान किया. मनीष कुमार को 3 और आयुष को 2 विकेट मिला. जवाबी पारी में साईं की टीम 81 रन पर सिमट गयी. पीयूष ने 20 रनों का योगदान किया. समृद्धि ने 8 रन देकर 3 विकेट लिए. जबकि हर्षित और रोहित को दो- दो विकेट मिले.